रायपुर। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सौम्या चौरसिया की याचिका पर छत्तीसगढ़ की साय सरकार को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और एनके सिंह की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 22 मई को तय की है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया भ्रष्टाचार के संबंध में नियमित जमानत देने से इनकार करने के छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी है।