रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पूरा प्रदेश उत्सव के रंग में डूबा है। राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में रजत जयंती महोत्सव के तहत विशेष कार्यक्रम हो रहे हैं।
इसी बीच मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में वे बाइकर्स के अंदाज में नजर आ रहे हैं। रेड शर्ट, स्टाइलिश गॉगल और हाई-CC बाइक पर सवार मुख्यमंत्री का यह अंदाज युवाओं में चर्चा का विषय बन गया है।
सोशल मीडिया पर छाए ‘बाइकर सीएम’
वायरल फोटो-वीडियो में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को प्रोफेशनल राइडिंग गियर में बाइक चलाते देखा जा सकता है। वे युवाओं को सेफ राइडिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने का संदेश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री वीडियो में कहते हैं, “रफ्तार सड़कों पर नहीं, रेसिंग ट्रैक पर होनी चाहिए। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना जरूरी है।”
8-9 नवंबर को रायपुर में सुपर क्रॉस रेसिंग चैम्पियनशिप
दरअसल, यह वीडियो रायपुर में होने वाली सुपरक्रॉस रेसिंग चैंपियनशिप से जुड़ा है। यह आयोजन 8 और 9 नवंबर को बूढ़ातालाब के पास आउटडोर स्टेडियम में होगा। छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की मेजबानी में होने वाले इस इवेंट में 100 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाइकर्स भाग लेंगे। इसके लिए 20 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
