Sukma Heart Attack Case: सुकमा। खेल और पढ़ाई दोनों में आगे रहने वाले 14 वर्षीय छात्र मोहम्मद फैजल की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। मामला जिले के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र का है। रोज की तरह वह 23 नवंबर की सुबह फुटबॉल खेलने मैदान पहुंचा था, लेकिन वॉर्मअप शुरू करते ही अचानक जमीन पर गिर पड़ा। साथी खिलाड़ियों ने तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उपचार से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
यह घटना इलाके में गहरी संवेदना छोड़ गई है, क्योंकि फैजल अपनी प्रतिभा, अनुशासन और खेलों में सक्रियता के लिए जाना जाता था।
पढ़ाई में तेज, खेलों में था माहिर
फैजल छिंदगढ़ स्थित आत्मानंद स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था। पढ़ाई के साथ-साथ वह खेलों में भी बेहद सक्रिय था। हाल ही में आयोजित बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता में उसने मेडल हासिल किया था और अपनी फिटनेस के कारण बच्चों और कोच दोनों का पसंदीदा खिलाड़ी था।
साथ खेलने वाले बच्चों ने बताया कि फैजल रोज सुबह सबसे पहले मैदान पहुंचता था। “वह दौड़ लगाता था, एक्सरसाइज करता था, पूरी तरह फिट दिखता था,” बच्चों ने बताया।
अचानक गिरने से पैदा हुआ गहरा सदमा
23 नवंबर की सुबह भी फैजल पूरी तरह सामान्य था। उसके साथ खेल रहे बच्चों ने बताया कि शुरू में सबकुछ ठीक था, लेकिन जैसे ही वॉर्मअप शुरू हुआ, वह अचानक लड़खड़ाकर जमीन पर गिर गया। आसपास मौजूद लोग तुरंत उसे उठाकर अस्पताल ले गए।
डॉक्टरों ने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह हार्ट अटैक का मामला लग रहा है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वास्तविक वजह सामने आएगी।
स्वास्थ्य में कभी कोई समस्या नहीं दिखी थी
परिवार और दोस्तों का कहना है कि फैजल को कभी सांस फूलने, कमजोरी या किसी बीमारी की शिकायत नहीं थी। वह नियमित रूप से फुटबॉल की प्रैक्टिस करता था और खेल के कारण उसकी फिटनेस अच्छी थी। ऐसी स्थिति में अचानक गिर जाना कई लोगों के लिए हैरानी का कारण बना हुआ है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
छिंदगढ़ पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों और साथियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि पता चल सके कि घटना से पहले कोई असामान्य लक्षण दिखाई दिए थे या नहीं।
यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि कम उम्र में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के पीछे क्या कारण हैं। हालाँकि विशेषज्ञों का कहना है कि इसके पीछे कई मेडिकल कारण हो सकते हैं, लेकिन फैजल के मामले में सटीक वजह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी।
