सब्जी खरीदने जा रहा था युवक, अचानक जेब में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट, फट गया प्राइवेट पार्ट

सब्जी खरीदने जा रहा था युवक, अचानक जेब में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट, फट गया प्राइवेट पार्ट

मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है, जहां एक युवक की जेब में मोबाइल फट गया. घटना के समय युवक बाइक चला रहा था. मोबाइल के ब्लास्ट होते ही उसका संतुलन बिगड़ा और वह हाईवे पर गिर गया. जेब में मोबाइल फटने से युवक का प्राइवेट पार्ट भी डैमेज हो गया.

इसके अलावा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में शाजापुर रेफर किया गया है.

सब्जी खरीदने गया था युवक
जानकारी के अनुसार, पानीपुरी का ठेला लगाने वाला 19 साल का अरविंद मंडी सब्जी खरीदने गया था. वह बाइक से नैनवाड़ा गांव वापस लौट रहा था. इसी दौरान टोल टैक्स के पास उसकी पेंट की जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट हो गया, जिससे वह नीचे गिर गया. हाईवे पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आईं हैं.

प्राइवेट पार्ट हुआ डैमेज
मोबाइल ब्लास्ट होने से अरविंद के प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से डैमेज हो गया, उसके टेस्टिकल्स (अंडकोष) फट गए. हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सारंगपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद शाजापुर के अस्पताल भेज दिया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

कुछ दिनों पहले खरीदा था मोबाइल
घायल के भाई ने बताया कि अरविंद ने हाल ही में रेडमी कंपनी का पुराना मोबाइल खरीदा था. रात भर चार्जिंग पर लगा रहने के बाद उसे जेब में रखकर सब्जी खरीदने गया था. एक घंटे बाद वापस लौटते समय हादसा हो गया. सारंगपुर के डॉ. नयन नागर ने बताया कि युवक के अंडकोष फट गए हैं. हालांकि वह खतरे से बाहर है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि अभी उनके पास लिखित में कोई शिकायत नहीं आई है. सूचना पर मामले की जांच की जाएगी.


Related Articles