
Patan News : पाटन : आत्मानंद उत्कृष्ट शाला जामगांव आर में संचालित व्यावसायिक शिक्षण के ट्रेड मीडिया ईवीएम इंटरटेनमेंट में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों का व्यावसायिक पाठ्यक्रम के योजनांतर्गत व्यावसायिक यात्रा एविश एजुकेम दुर्ग में चला गया। टूरिस्ट आर्टिस्ट को कार्यशाला के तहत टूरिस्ट आर्टिस्टिक टूरिज्म का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस प्रतियोगिता के दौर में पुरातन ज्ञान ही काफी नहीं है। छात्रों को नौकरी के क्षेत्र में व्यवहारिक एवं तकनीकी ज्ञान के लिए प्रेरित करना अत्यंत उपयोगी साबित होगा। स्कूल के व्यावसायिक शिक्षक गौरव मिथलेश की अवज्ञा एवं इंडस के स्टेट को-ऑर्डिनेटर आदित्य पिल्लई एवं टोयोटा शुक्ला के निर्देशन में व्यावसायिक यात्रा हुई।एविश एजुकेम के राहुल शर्मा के द्वारा भ्रमणकारी विद्यार्थियों को ग्राफिक डिजाइन एनिमेशन फोटोशॉप, कोरल ड्रा,टैली के बारे में जानकारी के साथ साथ कैरियर के बारे में जानकारी दी गई।विद्यालय के डीके साहू,केके साहू, ठाकुर सर,धीवर सर,बंजारे सर हेमलता सहित समस्त शिक्षकों ने उद्देश्यपूर्ण भ्रमण के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।