Bijapur Accident: बीजापुर के एजुकेशन सिटी इलाके में नवरात्र दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया। 23 सितंबर की शाम एक तेज रफ्तार हाइड्रा वाहन ने सड़क पर पैदल जा रहे आठ श्रद्धालुओं को रौंद दिया। इस घटना में 12वीं की छात्रा और नेशनल कराटे चैंपियन साक्षी नक्का की मौके पर ही मौत हो गई।
साक्षी अपने साथियों के साथ दंतेश्वरी माता के दर्शन के लिए पैदल जा रही थी। लेकिन तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर उसकी जिंदगी समय से पहले खत्म हो गई। घायल श्रद्धालुओं का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
नशे में धुत था चालक
पुलिस की गिरफ्त में आए ड्राइवर शंकर ने कबूल किया कि उसने महुआ शराब पी रखी थी। ड्राइवर ने बताया कि वह जल्दबाजी में दोस्तों के साथ “अंडा-सब्जी” खाने जा रहा था और इसी दौरान हादसा हो गया। ड्राइवर की लापरवाही ने एक उभरते सितारे की जिंदगी छीन ली।
कराटे में चमक रहा था नाम
साक्षी नक्का ज्ञानगुड़ी गांव की रहने वाली थी। वह एकलव्य विद्यालय कन्या आश्रम में 12वीं की छात्रा थी। कराटे खेल में उसने राष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां हासिल की थीं और बीजापुर की खेल प्रतिभाओं में उसका नाम गिना जाता था। परिजन बताते हैं कि उसका सपना था खेलों में देश का नाम रोशन करना, लेकिन हादसे ने सबकुछ खत्म कर दिया।
Read More : रायपुर स्टील फैक्ट्री में बड़ा हादसा, हैवी मशीन का हिस्सा टूटकर गिरा, दबने से 6 कर्मचारियों की मौत, कई घायल
वाहन मालिक और कंपनी पर सवाल
हादसे की जांच में पता चला कि हाइड्रा वाहन (Hydra Vehicle Number CG04 MB 1402) का बीमा खत्म हो चुका था। यह वाहन रायपुर स्थित बाबा कंस्ट्रक्शन जनरल सप्लायर का है और याना एसोसिएट की पाइपलाइन परियोजना में काम कर रहा था। ऐसे में वाहन मालिक और कंपनी की गंभीर लापरवाही भी उजागर हुई है।
नगरवासियों का आक्रोश
हादसे के बाद बीजापुर के लोग गुस्से में हैं। व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने कहा कि शहर में लंबे समय से स्ट्रीट लाइटें और सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। इससे चोरी और सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
बीजापुर थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन और चालक को जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर और वाहन मालिक पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।