Delhi News: नई दिल्ली: दिल्ली के पंडारा रोड इलाके में एक भजन संध्या के दौरान हमले की खबर है। हमले के दौरान पथराव किया गया है और कांच के ग्लास फेंके गए हैं। इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने मुस्लिम समुदाय पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के पंडारा रोड इलाके में एक भजन संध्या के दौरान अचानक से पथराव हुआ। इस दौरान कांच के ग्लास फेंके गए, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि यहां 3 दिन का ठाकुर जी के विवाह का महोत्सव चल रहा है। आज दूसरा दिन था और इसी उपलक्ष्य में भजन संध्या हो रही थी। शाम 6 बजे के करीब अचानक से यहां पथराव हो गया।
2 आरोपी हिरासत में
मौके पर दिल्ली पुलिस और FSL की टीम है, जो यहां से एविडेंस ले रही है। पुलिस ने घटनास्थल के पास से 2 लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपी पास में ही काम करने वाले लेबर बताए जा रहे हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता ने क्या आरोप लगाए?
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, “जिहादियों के बढ़ते हौसले देखिए। राजधानी दिल्ली के अति सुरक्षित पंडारा रोड के A ब्लॉक की एक कोठी में चल रहे हिंदू धार्मिक कार्यक्रम (राधा रानी के विवाह की मंगल बेला) पर, उसके बगल में ही भवन निर्माण करने वाले जिहादी कारीगरों व कर्मचारियों द्वारा आज जिस तरह का हमला किया गया, उसने वहां के समस्त हाई सोसाइटी में रहने वाले शांतिपूर्ण लोगों के मन में भी खलबली मचा दी है। कार्यक्रम के दौरान ही ईंट, पत्थर, कांच की बोतल और गिलास फेंके जाने से कई श्रद्धालु बुरी तरह जख्मी हुए हैं, जिनमें से एक प्राइवेट हॉस्पिटल में गंभीर रूप से घायल अवस्था में भर्ती है।”
विनोद बंसल ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, “दिल्ली पुलिस पहुंच तो गई है लेकिन लगभग सभी जिहादी, हमला कर निर्माणाधीन भवन में ताला लगाकर फरार हो चुके हैं। यह एक मात्र छोटी आपराधिक घटना नहीं बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज के लिए, खासकर अति संवेदनशील और सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए भी एक गंभीर चुनौती है। ऐसी जगह पर भी उनकी घुसपैठ और दुस्साहस एक बड़ी बात है। देखना यह है कि दिल्ली पुलिस कितनी तत्परता से इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए अपराधियों को सबक सिखाती है।”
