Stock Market: घरेलू शेयर बाजार टूटा, सेंसेक्स 140 अंक फिसला, निफ्टी भी नीचे, इन स्टॉक्स में गिरावट

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार टूटा, सेंसेक्स 140 अंक फिसला, निफ्टी भी नीचे, इन स्टॉक्स में गिरावट

Stock Market 23 December: नई दिल्ली। शुरुआती सत्र में मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में खुलने के बाद लुढ़क गया। सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर एक समय बीएसई सेंसेक्स 140.24 अंक की गिरावट के साथ 85427.24 अंक के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी समय एनएसई का निफ्टी भी 23.3 अंक की कमजोरी के साथ 26149.10 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। आज निफ्टी में ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, टाटा स्टील और एनटीपीसी प्रमुख बढ़त बनाने वाले शेयरों में शामिल हैं। वहीं, मैक्स हेल्थकेयर, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक कमजोर प्रदर्शन करते हुए नुकसान में रहे।

आईटी इंडेक्स 1% गिरा

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग फ्लैट ट्रेड कर रहे हैं। सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो आईटी इंडेक्स 1% गिरा, जबकि मेटल, पीएसयू बैंक और ऑयल एवं गैस सेक्टर में लगभग 0.5% की बढ़त रही। यह डेटा निवेशकों को बाजार के वर्तमान रुझान और सेक्टरल मूवमेंट का स्पष्ट संकेत देता है।

एशियाई शेयर बाजार और क्रूड ऑयल

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स, शंघाई का SSE कम्पोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स पॉजिटिव दायरे में ट्रेड कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाज़ार तेज़ी के साथ बंद हुए। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत गिरकर 62.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

एफआईआई ने 457.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शेयर बाजार से 457.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जो एक्सचेंज के डेटा में सामने आया है। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) इस दौरान खरीदार बने रहे और उन्होंने 4,058.22 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। यह आंकड़ा दर्शाता है कि विदेशी निवेशक बाजार से बाहर निकल रहे हैं, जबकि घरेलू निवेशक सक्रिय खरीदारी कर रहे हैं, जिससे बाजार में संतुलन बना हुआ है।

शुरुआती कारोबार में रुपया 5 पैसे गिरा

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में FII आउटफ्लो और घरेलू इक्विटी बाजारों में कमजोर शुरुआत के बीच रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 89.73 पर आ गया। हालांकि, फॉरेक्स ट्रेडर्स के अनुसार, कमजोर ग्रीनबैक और ग्लोबल कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने स्थानीय मुद्रा में बड़े नुकसान को रोका। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में, स्थानीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 89.67 पर खुली, लेकिन गिरकर 89.73 पर आ गई, जो पिछले बंद भाव से 5 पैसे कम है।


Related Articles