बिलासपुर। रेलवे के स्टेशन मास्टर पर रेप का गंभीर आरोप है। शादी का वादा कर महिला स्टेशन मास्टर के साथ बलात्कार करने और फिर इनकार करने के मामले में रेलवे कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी को पकडने के लिए बिलासपुर पुलिस की तीन सदस्यीय टीम नागपुर पहुंची, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
Read More : Sai Cabinet ke Faisle : साय कैबिनेट की बैठक खत्म, बजट से पहले इन अहम प्रस्ताव पर लगी मुहर
तारबाहर पुलिस के मुताबिक, रायगढ़ क्षेत्र की महिला स्टेशन मास्टर ने शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि नागपुर निवासी रेलवे स्टेशन मास्टर अनमोल घनश्याम वाकोडीकर से उनकी पहचान हुई, जो जल्द ही प्रेम संबंध में बदल गई।
बातचीत के दौरान वाकोडीकर ने उन्हें मिलने के लिए बिलासपुर बुलाया। दोनों सीएमडी चौक स्थित एक निजी होटल में ठहरे, जहां आरोपी ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाया। बाद में जब महिला ने शादी का दबाव डाला, तो वाकोडीकर ने इनकार कर दिया, जिससे आहत होकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।