Sonu Sood Wife Accident : सोनू सूद की पत्नी का भयानक रोड एक्सीडेंट, कार के उड़े परखच्चे

Sonu Sood Wife Accident : सोनू सूद की पत्नी का भयानक रोड एक्सीडेंट, कार के उड़े परखच्चे

एक्टर सोनू सूद पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी पत्नी सोनाली सूद का भयंकर रोड एक्सीडेंट हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसा नागपुर हाईवे पर हुआ और वह इस दौरान अकेले नहीं थी। बल्कि बहन और भतीजे भी साथ थे। इस घटना की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें कार एकदम टूट-फूट चुकी है। उसके बोनट की चटनी बन चुकी है और शीशा भी चकनाचूर हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली अपनी बहन और भतीजे के साथ कार में सफर कर रही थीं। जो कार चला रहा था, उसे भी बहुत चोट आई है। सोमवार, 24 मार्च की देर रात को हुई इस घटना में घायल सभी फिलहाल नागपुर के ही मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। वहां उनका इलाज चल रहा है। ‘ईटाइम्स’ से बातचीत में सोनू ने पुष्टि की कि वो ठीक हैं और घर पर हैं। एयरबैग्स खुलने के कारण नुकसान कम हुआ है। चमत्कारी तरीके से सभी बच गए हैं।

सोनू सूद पत्नी के साथ नागपुर अस्पताल में मौजूद
सोर्स के हवाले से बताया गया है कि सोनू सूद को जैसे ही एक्सीडेंट की खबर मिली तो वह फौरन अपनी पत्नी सोनाली के पास पहुंचे। वह रात से ही नागपुर में हैं। एक्टर के स्पोक्सपर्सन ने इस खबर की पुष्टि की है कि सोनाली का एक्टर को हो गया है और एक्टर अभी इस बारे में बात करने के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

सोनू सूद की पत्नी और भतीजे को ज्यादा चोट आई
अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के मुताबिक, सोनाली और उनके भतीजे को अस्पताल की देखरेख में रखा गया है और 48-72 घंटों तक उनकी पूरी देखभाल की जाएगी। सोनाली की बहन को ज्यादा चोट नहीं आई है। हल्की चोट के साथ वह सुरक्षित हैं। ऐसे में अभी फैंस परेशान हं और चिंता में भी हैं कि एक्टर की बीवी की तबीयत कैसी है। हर कोई उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है।


Related Articles