छुट्टी बिताने शिमला गई सोनिया गांधी की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती; CM सुक्खू ने में छोड़ा ऊना दौरा

छुट्टी बिताने शिमला गई सोनिया गांधी की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती; CM सुक्खू ने में छोड़ा ऊना दौरा

Sonia Gandhi: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी छुट्टी मनाने से लिए बेटी प्रियंका के साथ शिमला पहुंची जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। शुरुआती जांचों के बाद डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और घबराने की कोई बात नहीं है।

Read More : छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू, जानिए कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

छुट्टियां मनाने आई थी शिमला

सोनिया गांधी बीते सोमवार को अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ छुट्टियां बिताने शिमला आई, जहां वे छराबड़ा स्थित प्रियंका के निजी आवास पर ठहरी। आज अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत IGMC ले जाया गया, जहां उन्हें स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया है।

IGMC में सोनिया गांधी का एमआरआई और ईसीजी जैसे जरूरी टेस्ट किए गए है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत के मुताबिक सभी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

Read More : 2 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, कमीशन के लालच में ‘साहू जी’ बने गिरोह का मोहरा, मास्टरमाइंड फरार

सीएम सुक्खू शिमला के लिए रवाना

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपना ऊना दौरा बीच में ही रद्द कर दिया और तुरंत शिमला के लिए रवाना हो गए है। वहीं, IGMC में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और अस्पताल में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते आम लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है। साथ ही अस्पताल की एक स्पेशल डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी देखरेख में लगी हुई है।

मुख्यमंत्री सुख्कू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि सोनिया गांधी को कुछ मामूली स्वास्थ्य समस्याओं के चलते रूटीन चेकअप के लिए लाया गया था और उनकी स्थिति स्थिर है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और स्वास्थ्य मंत्री भी अस्पताल पहुंचे और उनकी सेहत का हाल जाना।


Related Articles