सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार, मंत्री और विधायक पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, जानिए क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार, मंत्री और विधायक पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, जानिए क्या है पूरा मामला

Akanksha Toppo Arrested : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुचलके पर रिहा कर दिया है। आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ सीतापुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार, आकांक्षा टोप्पो ने 23 दिसंबर 2025 को एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर आंगनबाड़ी भवन निर्माण को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो पर कथित रूप से अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। वीडियो के वायरल होने के बाद मामला सामने आया।

अमर्यादित टिप्पणी पर कार्रवाई

इस मामले में भाजपा जिला मंत्री और सीतापुर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने सीतापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि आकांक्षा टोप्पो ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अशोभनीय और मर्यादाहीन भाषा का प्रयोग कर उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है। इसके आधार पर पुलिस ने 24 दिसंबर को धारा 353(2) BNS के तहत अपराध दर्ज किया।

सीतापुर पुलिस ने शुक्रवार को आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार किया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे मुचलके पर रिहा कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि इस धारा के तहत अधिकतम तीन साल तक की सजा, जुर्माना या दोनों का प्रावधान है, जिसके चलते आरोपी को जमानत पर छोड़ा गया।

क्या है पूरा मामला ?

मामला सीतापुर क्षेत्र के बटईकेला का है, जहां शासकीय भूमि खसरा नंबर 1784 पर एक परिवार के काबिज होने की जानकारी सामने आई है। उक्त भूमि पर आंगनबाड़ी भवन निर्माण प्रस्तावित है और निर्माण कार्य प्रारंभ भी किया जा चुका है।

काबिज परिवार ने इच्छामृत्यु के लिए आवेदन देते हुए प्रशासन को बताया है कि उनके पास रहने के लिए अन्य कोई स्थान नहीं है और परिवार में चार दिव्यांग सदस्य शामिल हैं। इस संबंध में सरगुजा कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा गया है।

पहले भी दर्ज हो चुकी है FIR

आकांक्षा टोप्पो इससे पहले भी अंबिकापुर की सड़क से जुड़े एक मामले में गाली-गलौच वाला वीडियो पोस्ट करने को लेकर चर्चा में रही थी। जनप्रतिनिधियों और कई वर्गों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के मामलों में उसके विरुद्ध पहले भी कमलेश्वरपुर थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

Read More : बैगा ने झाड़फूंक के बहाने नाबालिग से किया रेप, जान से मारने की धमकी देकर वारदात को दिया अंजाम, आरोपी गिरफ्तार


Related Articles