Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में फूड प्वाइजनिंग से अब तक 8 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में फूड प्वाइजनिंग से अब तक 8 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव में फूड प्वाइजनिंग का कहर देखने को मिला है। यहां मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब तक यहां 8 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।

इस बीच जिला प्रशासन ने इन दावों को खारिज किया है। इस केस में जिला प्रशासन ने सिर्फ एक शख्स की मौत की पुष्टि की है। फूड प्वाइजनिंग से बीमार एक शख्स का इलाज बिलासपुर के छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानि की सिम्स में हो रहा है। बिलासपुर पुलिस ने फूड प्वाइजनिंग से एक शख्स की मौत और एक शख्स के बीमार होने की पुष्टि हुई है। फूड प्वाइजनिंग की जांच की जा रही है। खाद्य और औषधि विभाग की टीम मौके पर है। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की तरफ से टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

ग्रामीणों से प्रारंभिक पूछताछ व जांच-पड़ताल के आधार पर यह बात सामने आयी कि लोफंदी में रहने वाले श्रवण देवांगन के घर पर वैवाहिक कार्यक्रम तीन फरवरी से छह फरवरी के बीच आयोजित हुआ था, जिसमें ग्रामीणों को सामूहिक भोज में आमंत्रित किया गया था।


Related Articles