स्मृति मंधाना की पलाश मुच्छल से टूट गई शादी, क्रिकेटर ने इंस्टा पोस्ट में खुद किया कंफर्म

स्मृति मंधाना की पलाश मुच्छल से टूट गई शादी, क्रिकेटर ने इंस्टा पोस्ट में खुद किया कंफर्म

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल संग अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कन्फर्म कर दिया कि यह शादी टूट चुकी है. मंधाना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए हफ्तों से चल रही अटकलों पर विराम लगाया और बताया कि परिवारों ने शादी कैंसिल करने का फैसला किया है. मंधाना ने प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वह इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हैं. बता दें कि मंधाना और पलाश 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे.

मंधाना ने पोस्ट में क्या लिखा?

इंस्टाग्राम एक लंबा पोस्ट करते हुए मंधाना ने लिखा, ‘पिछले कुछ हफ्तों से मेरी जिंदगी को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए इस बारे में बात करना जरूरी है. मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं और मैं इसे वैसा ही रखना चाहती हूं, लेकिन मुझे यह साफ करना है कि शादी कैंसिल हो गई है.’

भारतीय ओपनर ने आगे लिखा, ‘मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी ऐसा ही करने की गुजारिश करती हूं. मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि कृपया इस समय दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें मूव ऑन करने और आगे बढ़ने का मौका दें.’

‘अब आगे बढ़ने का समय है’

मंधाना ने आगे अपने फोकस और प्राथमिकताओं के बारे में भी बताया. उन्होंने लिखा, ‘मेरा मानना ​​है कि हम सभी को कोई बड़ा मकसद चला रहा है, और मेरे लिए, वह हमेशा अपने देश को सबसे ऊंचे लेवल पर रिप्रेजेंट करना रहा है. मुझे उम्मीद है कि मैं जब तक हो सके भारत के लिए खेलती रहूंगी और ट्रॉफियां जीतती रहूंगी और मेरा फोकस हमेशा इसी पर रहेगा. आपके सभी सपोर्ट के लिए धन्यवाद. अब आगे बढ़ने का समय है.’

पलाश मुच्छल ने भी किया पोस्ट

इंस्टाग्राम पर पलाश ने भी इसे लेकर पोस्ट किया है. पलाश ने लिखा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने पर्सनल रिलेशनशिप से पीछे हटने का फैसला किया है.’ पलाश ने उन अफवाहों पर भी रिएक्ट किया, जिसमें कहा गया कि शादी इसलिए टाल दी गई, क्योंकि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया था. पलाश ने कहा, ‘मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल रहा है कि लोग किसी ऐसी चीज के बारे में बिना किसी आधार वाली अफवाहों पर इतनी आसानी से रिएक्ट करते हैं जो मेरे लिए सबसे पवित्र रही है. यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है और मैं अपने विश्वासों पर कायम रहते हुए इसे गरिमा के साथ संभालूंगा. मुझे सच में उम्मीद है कि हम, एक समाज के तौर पर, बिना वेरिफाई की गई गॉसिप के आधार पर किसी को जज करने से पहले रुकना सीखेंगे, जिनके सोर्स कभी पता नहीं चलते. हमारे शब्द इस तरह से चोट पहुंचा सकते हैं जिसे हम शायद कभी समझ न पाएं.’

क्यों टूटी मंधाना-पलाश की शादी?

महिला विश्व कप जीत के बाद मंधाना और मुच्छल की शादी 23 नवंबर 2025 को सांगली में एक हाई-प्रोफाइल इवेंट होने की उम्मीद थी. हालांकि, स्मृति के पिता को अचानक मेडिकल इमरजेंसी होने के चलते सेरेमनी की सुबह हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा, जिसके बाद शादी को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया. इसके तुरंत बाद पलाश को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. जल्द ही अटकलें और अफवाहें फैल गईं, जिसमें मुच्छल पर धोखा देने का आरोप लगाया गया. उनके परिवार ने इन आरोपों से इनकार किया. अगले कुछ दिनों में मंधाना ने पलाश संग शादी समारोह की सभी फोटो और वीडियो हटा ली थीं.

मंधाना ने इंस्टाग्राम पर पलाश को अनफॉलो किया

स्मृति मंधाना ने भी इंस्टाग्राम पर पलाश मुच्छल को अनफॉलो भी कर दिया है. मंधाना ने हाल ही में 5 दिसंबर को सोशल मीडिया से ब्रेक खत्म किया था और अपने इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर एक विज्ञापन वीडियो शेयर किया था. फैंस का ध्यान इस बात ने खींचा कि उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी नहीं पहनी थी, जिससे यह अटकलें लगने लगीं कि जल्द ही ब्रेकअप की खबर सामने आएगी.

उम्मीद है मंधाना इस मुश्किल घड़ी से निकलकर अपने रूटीन पर वापस लौटेंगी. जैसा उन्होंने अपने पोस्ट में भी साफ कहा कि उनका पूरा फोकस अब भारत के लिए क्रिकेट खेलना और टीम को जीत दिलाने पर होगा. स्मृति 9 जनवरी से नवी मुंबई में शुरू होने वाली आगामी महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी भी करेंगी.


Related Articles