SL W vs IND W Highlights: श्रीलंका की सरजमीं पर डटी भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा, जब मेजबान श्रीलंकाई शेरनियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें 3 विकेट से मात दी। महिला त्रिकोणीय सीरीज के इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने जहां सधी हुई शुरुआत की, वहीं श्रीलंका ने अपने होम ग्राउंड पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मुकाबले का रुख पलट दिया। दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देने के बाद श्रीलंका ने अब भारत को भी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में हलचल मचा दी है।
श्रीलंका ने किया शानदार कमबैक
श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए रोमांचक मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 275 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने एक सशक्त प्रयास किया, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाया। 49.1 ओवरों में 7 विकेट पर 276 रन बनाकर श्रीलंका ने भारत को हराया।
भारत की गेंदबाजी इस मैच में उतनी प्रभावी नहीं रही, जिससे श्रीलंका को मौका मिला। यह भारत की इस सीरीज में पहली हार थी। वहीं श्रीलंका ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। अब दोनों टीमें 3 मैचों में 2-2 जीत और 1-1 हार के साथ सीरीज में बराबरी पर हैं।
शेष मुकाबलों के बाद फाइनल की तैयारी
इस ट्राई सीरीज में तीनों टीमों को एक दूसरे से 2-2 मुकाबले खेलना है। भारतीय टीम ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ 2 मुकाबले खेले हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मैच बाकी है।
श्रीलंका को भी अभी दक्षिण अफ्रीका से एक और मुकाबला खेलना है। इसके बाद, दो और मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज का फाइनल 11 मई को होगा। इन मैचों के परिणाम के बाद फाइनल में जगह बनाने के लिए सभी टीमें संघर्ष करेंगी।