Skin Care: गर्मियों में तेज धूप, पसीना और धूल-मिट्टी चेहरे की त्वचा को बेजान और दागदार बना सकते हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है। हालांकि बाजार में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन इनका असर कुछ समय के लिए ही रहता है। अगर आप चाहें तो घरेलू और नेचुरल तरीके से भी चेहरे को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं। ऐसा ही एक असरदार उपाय है नीम के पत्तों से बना फेस मास्क।
नीम में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीवायरल और एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं, जो न सिर्फ स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं बल्कि स्किन को अंदर से साफ और हेल्दी भी बनाते हैं।
नीम की पत्तियों का टोनर कैसे बनाएं?
सबसे पहले 10-15 नीम की पत्तियों को साफ पानी से धोकर उबाल लें। जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे एक बोतल में भर लें और रुई की मदद से रोज़ाना चेहरे पर लगाएं। ये टोनर स्किन की गहराई से सफाई करता है और पिंपल्स को रोकने में मदद करता है।
नीम फेस पैक के लिए क्या चाहिए?
नीम के पत्तों को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं। इसमें थोड़ा सा गुलाब जल और चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। ये पैक चेहरे को ग्लोइंग बनाता है और दाग-धब्बे कम करता है।
नीम-बेसन-हल्दी पैक भी है फायदेमंद
नीम का पेस्ट बनाकर उसमें बेसन और हल्दी मिलाएं। गाढ़ा पेस्ट तैयार होने के बाद इसे चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें। ये उपाय ऑयली स्किन वालों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है।
नीम और एलोवेरा का जादू
अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है तो नीम और एलोवेरा का मिश्रण बेहद असरदार हो सकता है। नीम पाउडर और एलोवेरा जेल को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन को ठंडक मिलती है और जलन, खुजली जैसी समस्याएं दूर होती हैं।