Parliament monsoon session: नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान आज (28 जुलाई) से पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखी बहस होने वाली है। पहले सप्ताह के व्यवधान के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष आमने-सामने होंगे। भारत की सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।
सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर इन मुद्दों पर बोलेंगे। दोनों सदनों में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के अलावा कई अन्य नेता सरकार के खिलाफ आरोप का नेतृत्व कर सकते हैं।
ट्रंप के दावों पर विपक्ष ने मांगी सफाई
विपक्षी दल पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार समझौते के दावे पर विपक्ष सरकार से स्पष्टीकरण मांग रहा है। विपक्षी दल बहस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी की मांग भी कर रहे हैं।
बहस में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर व निशिकांत दुबे भी चर्चा में भाग ले सकते हैं। वहीं पीएम मोदी के लोकसभा में चर्चा में हस्तक्षेप करने की उम्मीद है। वह राज्यसभा में भी चर्चा में हस्तक्षेप कर सकते हैं।