नशा करते 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, कार में बैठकर सिंथेटिक हेरोइन का कर रहे थे सेवन

नशा करते 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, कार में बैठकर सिंथेटिक हेरोइन का कर रहे थे सेवन

दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई पुलिस ने सिरसा भाठा मेहंदी बाड़ी के पास खाली मैदान में कार में बैठकर सिंथेटिक हेरोइन (चिट्टा) का सेवन कर रहे 6 आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हेरोइन, कैश, मोबाइल और एक हुंडई वर्ना कार सहित करीब 9.45 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है।

पुरानी भिलाई थाने के सउनि लखन लाल साहू ने बताया कि, 26 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, सिरसा भाठा मेहंदी बाड़ी के बाजू खाली मैदान में एक सफेद रंग की हुंडई वर्ना कार (क्रमांक CG-04-LW-6629) में कुछ संदिग्ध व्यक्ति सिंथेटिक हेरोइन का सेवन कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए रोजनामचा में दर्ज किया गया और गवाहों व स्टाफ के साथ तत्काल कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर कार को रोका। कार के भीतर धुआं भरा हुआ था। पूछताछ में कार में बैठे व्यक्तियों ने अपने नाम दिशांत अग्रवाल (20), रवेल सिंह (35), रोहित गुप्ता (21), ओमकार सिंह (23) और दो नाबालिग को हिरासत में लिया गया। सभी आरोपी दुर्ग जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। गवाहों की मौजूदगी में विधिवत तलाशी ली गई।

सभी दोस्तों के पास मिला हेरोइन

तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग मात्रा में हेरोइन चिट्टा बरामद किया गया। दिशांत अग्रवाल से 2.10 मिलीग्राम, रवेल सिंह से 6.50 मिलीग्राम, रोहित गुप्ता से 0.58 मिलीग्राम, ओमकार सिंह से 0.51 मिलीग्राम, एक नाबालिग से 0.53 मिलीग्राम और दूसरे नाबालिग से 0.48 मिलीग्राम हेरोइन जब्त की गई।

इसके अलावा गैस लाइटर, एल्यूमीनियम फॉइल के टुकड़े, कई मोबाइल, 27,500 रुपए कैश और हुंडई वर्ना कार को भी जब्त किया गया।

9 लाख से ज्यादा की संपत्ति जब्त

पुलिस ने नशे का सेवन करने वालों के पास मिले सभी चीजों को जब्त कर लिया है। इसमें जब्त मादक पदार्थ की कुल कीमत लगभग 64,400 रुपए, मोबाइल की कीमत करीब 54,000 रुपए, नगद राशि 27,500 रुपए और कार की कीमत लगभग 8 लाख रुपए आंकी गई है। कुल जुमला जब्ती करीब 9,45,900 रुपए बताई जा रही है।

शेरू से खरीदा था सूखा नशा, पुलिस कर रही तलाश

पूछताछ में आरोपियों रवेल सिंह और दिशांत अग्रवाल ने मेमोरंडम कथन में बताया कि उन्होंने यह मादक पदार्थ ‘शेरू’ नामक व्यक्ति से तेलहा नाला के पास रुपए देकर खरीदा था और स्वयं सेवन के साथ बिक्री भी करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(क)(ख) एवं 27(क) के तहत कार्रवाई की है। पुलिस अब नशे के नेटवर्क और सप्लायर ‘शेरू’ की तलाश में जुट गई है।

Read More : दो ट्रकों की टक्कर, दोनों ड्राइवरों की मौत, ट्रक को कटर से काटकर बाहर निकाला शव


Related Articles