Ration card latest news: यूपी के छह लाख उपभोक्‍ताओं को राशन से धोना पड़ सकता है हाथ, जल्‍दी कर लें ये काम

Ration card latest news: यूपी के छह लाख उपभोक्‍ताओं को राशन से धोना पड़ सकता है हाथ, जल्‍दी कर लें ये काम

प्रतापगढ़ । Ration Card e-KYC: फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए कार्डों में दर्ज यूनिट का ई-केवाईसी हो रहा है। ज्यादातर यूनिट की ई-केवाईसी हो चुकी है, लेकिन अभी भी छह लाख से अधिक यूनिट की ई-केवाईसी नहीं हो सकी। उनको राशन से हाथ धोना पड़ सकता है।

शत-प्रतिशत ई-केवाईसी पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए कोटेदारों को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है।जनपद में चार लाख 50 हजार से अधिक कार्डधारक हैं। राशन कार्डों में 24 लाख 45 हजार 555 यूनिट दर्ज है। इसके सापेक्ष 18 लाख 63 हजार 832 यूनिट की ई-केवाईसी हो चुकी है। अभी भी छह लाख से अधिक सदस्य ई-केवाईसी कराना भूल गए हैं।

77 प्रतिशत हो चुकी है राशन कार्डों की ई-केवाईसी

पूर्ति विभाग से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो जनपद में राशन कार्डों की ई-केवाईसी 77 प्रतिशत हो चुकी है। फिलहाल यूनिट की ई-केवाईसी न होने पर उसे डिलीट कर दिया जाएगा। ऐसे में उनको ई-केवाईसी कराना जरूरी है। शासन स्तर से इसकी अंतिम तिथि 30 जून तय है। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया कि शत-प्रतिशत ई-केवाईसी पर जोर है। 77 प्रतिशत ई-केवाइसी हो चुकी है। बाकी भी जल्द से जल्द कराने पर जोर दिया जा रहा है।

यह है प्रक्रिया

  • नजदीकी कोटेदार के यहां जाकर आधार कार्ड और राशन कार्ड जमा करना होगा।
  • बायोमीट्रिक यानी फिंगर प्रिंट या आंखों की स्कैनिंग से सत्यापन कराया जाएगा।
  • राशनकार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक किया जाता है।
  • एक बार ई-केवाईसी पूरी होने के बाद कार्डधारकों को ओटीपी मिलती है। फिर प्रक्रिया पूरी हो जाती है।


Related Articles