Durg Crime News : दुर्ग शहर में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। एनडीपीएस एक्ट के तहत नदी रोड इलाके से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां, कफ सिरप और मोबाइल जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 46,313 रुपए बताई गई है।
यह कार्रवाई गुरुवार की रात गश्त और विशेष अभियान के दौरान की गई। सिटी कोतवाली दुर्ग और एसीसीयू (एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट) की टीम संयुक्त रूप से रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान चंडी मंदिर के पास सूचना मिली कि नदी रोड स्थित जैन मंदिर के पास कुछ लोग प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम सुबह करीब 5 बजे नदी रोड पहुंची और घेराबंदी कर छह संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मोहम्मद जावेद उर्फ अमित, रूपेश मेश्राम, अमित श्रीवास्तव, गुलाब भौते, मंगल सारथी और महादेव साहू बताए। ये सभी हरनाबांधा, दुर्ग के रहने वाले हैं।
अलग-अलग प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयां मिली
तलाशी में आरोपियों के पास से अलग-अलग प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाइयां, कफ सिरप और मोबाइल बरामद हुए। जब्त की गई दवाइयों में प्रैक्टिन, स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सूल, डेक्सोना, डेकडेन और रेक्सकॉफ डीएक्स कफ सिरप शामिल हैं। बरामद की गई दवाइयों को इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौलकर सीलबंद किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुआ अपराध
आरोपियों के पास से बरामद प्रतिबंधित दवाइयों के संबंध में कोई भी वैध लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इसके बाद सभी छह आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) और 27(क) के तहत केस दर्ज कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि शहर में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

