‘चलो बुलावा आया है’ गाते हुए लाइव शो में हो गई सिंगर की मौत, नवरात्रि के जगराते में आया हार्ट अटैक

‘चलो बुलावा आया है’ गाते हुए लाइव शो में हो गई सिंगर की मौत, नवरात्रि के जगराते में आया हार्ट अटैक

वह पल कितना दर्दनाक रहा होगा जब एक सिंगर लाइव शो में भजन गा रहा हो और भजन सुनाते हुए उसकी मौत हो जाए। ऐसा ही हुआ सहारनपुर में एक सिंगर के साथ। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में नवरात्रि के जगराते के दौरान एक सिंगर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सिंगर उस वक्त माता रानी का भजन ‘चलो बुलावा आया है’ गा रहा था।

सिंगर का नाम हरीश मासटा था जो मंदिर की भजन मंडली का हिस्सा थे। भजन गाते हुए जब हरीश गिरे तो मंडली के अन्य सदस्य उनके पास दौड़े मगर उनके हाथ-पैर ठंडे हो चुके थे। उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिंगर के जानने वालों ने बताया कि ना ही उन्हें कोई बीमारी थी और ना ही उन्हें किसी तरह की परेशानी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने मौत की वजह दिल की धड़कन रुक जाना बताया है।

सिंगर हरीश के परिजन बहुत दुखी हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि माता का भजन गाते हुए इस तरह से उनका बुलावा आ जाएगा। हरीश मासटा भजन के शौकीन थे और कई भजन कंपनियों का हिस्सा रह चुके हैं। अस्पताल से शव मिलने के बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है।


Related Articles