Shubhanshu Shukla Return To India: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला नासा के एक्सिओम-4 मिशन पूरा करके भारत वापस आ गए हैं. दिल्ली हवाई अड्डे पर ढोल-नगाड़ों और भारत माता की जय-जयकार के बीच शुभांशु शुक्ला का का दिल्ली स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उनका स्वागत किया.बता दें कि शुभांशु शुक्ला के साथ भारत के गगनयान मिशन के लिए चुने गए एक और अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी भारत लौटे हैं. इस दौरान शुभांशु के साथ उनकी पत्नी कामना शुक्ला और बेटा भी मौजूद रहे. शुभांशु शुक्ला आज पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं.
25 अगस्त को लखनऊ पहुंचेंगे शुभांशु
शुभांशु शुक्ला अपने घर यानी लखनऊ में 25 अगस्त को जाएंगे. उनके स्वागत में भव्य रोड सो निकाला जाएगा.
15 जुलाई को पृथ्वी पर वापस लौटे
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला NASA के एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन के पायलट थे, जिसने 25 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी. शुक्ला बीते एक साल से अमेरिका में नासा, एक्सियम और स्पेसएक्स की सुविधाओं पर ट्रेनिंग कर रहे थे. वह 15 जुलाई को पृथ्वी पर वापस लौटे थे. वह तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) के साथ 18 दिन तक आईएसएस में रहे थे.
भारत लौटने को लेकर उत्सुक-शुभांशु की पोस्ट
इससे पहले शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर एक हवाई जहाज में बैठे हुए अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर पोस्ट की और साथ में लिखा कि अमेरिका छोड़ते समय वह मिश्रित भावनाओं से भरे हुए थे और अपने अनुभव सभी के साथ साझा करने के लिए भारत लौटने को लेकर उत्सुक हैं.
उन्होंने पोस्ट किया, भारत वापसी के लिए विमान में बैठते ही मेरे दिल में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं. मुझे उन शानदार लोगों को पीछे छोड़कर जाने का दुख है जो इस मिशन के दौरान पिछले एक साल से मेरे दोस्त और परिवार थे. मैं मिशन के बाद पहली बार अपने सभी दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने को लेकर भी उत्साहित हूं. मुझे लगता है जिदगी यही है.