राजनांदगांव 4 सितम्बर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई जा रही “श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना” के अंतर्गत बुधवार को एक और तीर्थयात्री विशेष ट्रेन को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना किया गया। इस विशेष अवसर पर पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस ट्रेन में दुर्ग एवं बस्तर संभाग के 13 जिलों के कुल 650 श्रद्धालु तीर्थयात्री शामिल हुए, जो प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या धाम जा रहे हैं।
रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। “जय श्रीराम” के जयकारों के साथ माहौल भक्तिमय हो गया। ढोल-मंजीरे और मंगल गीतों की धुनों के बीच श्रद्धालुओं को विदाई दी गई। यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक चेतना का अद्वितीय उदाहरण बना।
बुजुर्गों का सपना हो रहा पूरा
Shri Ram Lalla Darshan Ayodhya Dham Scheme CG News: मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रभु श्रीराम की महिमा सदियों से जनमानस में रची-बसी है और अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अब श्रद्धालुओं को दर्शन का साक्षात अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की इच्छा के अनुरूप इस योजना के अंतर्गत श्रद्धालुओं को नि:शुल्क यात्रा और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि कोई भी श्रद्धालु आर्थिक बाधा के कारण दर्शन से वंचित न रहे।
सांसद संतोष पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि यह छत्तीसगढ़वासियों का सौभाग्य है कि भगवान श्रीराम का मामा गांव भी यहीं है और यह प्रदेश कौशल प्रदेश के रूप में पहचाना जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही हैं। सांसद ने सभी श्रद्धालुओं को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
Read More: तीन देशों से आए नागरिक बिना पासपोर्ट भारत में रह सकेंगे, गजट नोटिफिकेशन जारी

सभी मौजूद सदस्यों ने यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी
Shri Ram Lalla Darshan Ayodhya Dham Scheme CG News: महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि यह दूसरी बार है जब राजनांदगांव से तीर्थयात्री विशेष ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हो रही है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुखद यात्रा मिले, यही सभी की कामना है।
इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष सचिन बघेल, जनपद पंचायत की अध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य देवकुमारी साहू, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Shri Ram Lalla Darshan Ayodhya Dham Scheme CG News: मंत्री अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष इस योजना के अंतर्गत 26 विशेष ट्रेनों के माध्यम से 22,000 से अधिक श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के दर्शन कराए गए थे। इस वर्ष अभी तक 6,000 से अधिक श्रद्धालु इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। यह योजना न केवल श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीराम के दर्शन का अवसर दे रही है, बल्कि राज्य में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है।
श्री रामलला दर्शन योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य है कि आमजन को धार्मिक स्थलों तक पहुंचाया जाए और छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना को देशभर में प्रचारित किया जाए। यह योजना निस्संदेह राज्य की एक महत्वपूर्ण सामाजिक और धार्मिक पहल बनकर उभरी है।