शहर के एक गर्ल्स कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्रा के साथ लैब टेक्नीशियन द्वारा की गई अश्लील हरकत का वीडियो कॉलेज परिसर के ही CCTV में कैद हो गया। मामला सामने आने के बाद छात्राओं ने मीडिया से शिकायत की जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
छात्राओं के अनुसार लैब टेक्नीशियन लंबे समय से गलत व्यवहार कर रहा था लेकिन जब उसने हद पार की तो एक छात्रा ने साहस जुटाकर पूरी घटना मीडिया को बताई। इसके बाद वीडियो फुटेज सामने आया जिसमें आरोपी की करतूत स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।