रायपुर। बलौदाबाजार जिले के बकुलाही क्षेत्र में स्थित एक स्पंज आयरन फैक्ट्री में हुए भीषण ब्लास्ट में कई मजदूरों की मौत हो गई, जबकि अनेक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे पर कांग्रेस असंगठित क्षेत्र एवं समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है।
मोहम्मद सिद्दीक ने कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक मजदूर के परिवार को 50 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल मजदूरों को 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार फैक्ट्री प्रबंधन और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्रदेश के विभिन्न कारखानों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा मानकों को गंभीरता से लागू नहीं किया जा रहा है। सरकार और उद्योग प्रबंधन को इन घटनाओं से सबक लेते हुए मजदूरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।
मोहम्मद सिद्दीक ने आगे कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को नया श्रम कानून लाकर मजदूरों की सुरक्षा और उनके अधिकारों को और अधिक मजबूत करना चाहिए, ताकि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षित कार्य वातावरण मिल सके।
Read More : रायपुर में सजेगा टी-20 का मंच, भारत और न्यूजीलैंड टीमें पहुंचीं, कल होगा महामुकाबला

