बीजापुर में नक्सलियों को झटका, जनताना सरकार का उपाध्यक्ष सुक्कू गिरफ्तार, टिफिन बम सहित विस्फोटक बरामद

बीजापुर में नक्सलियों को झटका, जनताना सरकार का उपाध्यक्ष सुक्कू गिरफ्तार, टिफिन बम सहित विस्फोटक बरामद

CG Bijapur Naxal Arrest: छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में कोबरा 210 और थाना बासागुड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में डल्ला आरपीसी जनताना सरकार का उपाध्यक्ष मोड़ियम सुक्कू को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, जिसमें टिफिन बम और डेटोनेटर शामिल हैं।

टिफिन बम से लेकर डेटोनेटर तक मिले घातक हथियार

गिरफ्तार किए गए नक्सली सुक्कू (35 वर्ष) के पास से तलाशी के दौरान जो सामग्री बरामद की गई, उसमें 1 टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, बैटरी पावर सोर्स, इलेक्ट्रिक वायर और जमीन खोदने के औजार शामिल हैं। ये सभी सामग्री सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जमा की गई थी। आरोपी के खिलाफ स्थायी वारंट भी बासागुड़ा थाने में पहले से लंबित था।

जंगल में प्लांट किया गया था IED, जवानों ने किया डिफ्यूज

इस बीच, सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन की “ई और एफ कंपनी” ने लखपाल क्षेत्र के जंगल में सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों की एक और साजिश नाकाम कर दी। नक्सलियों द्वारा 10 किलो का IED प्लांट किया गया था, जिसे बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड ने मौके पर निष्क्रिय कर दिया।

नक्सलियों के खिलाफ जारी है निर्णायक अभियान

राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान लगातार तेज हो रहा है। बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित जिलों में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान और गश्ती तेज की गई है। हालिया कार्रवाई से यह साफ है कि नक्सल संगठन कमजोर पड़ते जा रहे हैं और सुरक्षा बल उनके खिलाफ निर्णायक बढ़त बना रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन ने की जनता से सहयोग की अपील

इस सफलता के बाद स्थानीय प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे नक्सलियों की हर संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सुरक्षा एजेंसियां अब इस गिरफ्तारी के बाद नक्सल नेटवर्क और गहरे तक जांच करने में जुटी हैं।


Related Articles