Canva Down: पॉपुलर ऑनलाइन डिजाइन प्लेटफॉर्म Canva का सर्वर डाउन, लॉगिन नहीं कर पा रहे यूजर्स, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास

Canva Down: पॉपुलर ऑनलाइन डिजाइन प्लेटफॉर्म Canva का सर्वर डाउन, लॉगिन नहीं कर पा रहे यूजर्स, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास

नई दिल्लीः पॉपुलर ऑनलाइन डिजाइन प्लेटफॉर्म Canva की सर्विस ठप हो गई है। यूजर्स को प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शाम 5 बजे के आसपास बहुत सारे यूजर्स ने परेशानियों को रिपोर्ट किया। यूजर्स को कैनवा लॉग इन करते समय “500 Server error ” एरर आ रहा है। साथ ही कुछ यूजर्स एक्स पर इसकी जानकारी दी है। इस परेशानी ने दुनियाभर के यूजर्स को प्रभावित किया।

Read More : Fraud Case: लोन की पूरी क़िस्त कंपनी करेगी जमा, ये झांसा देकर 140 लोगों से की करोड़ों की ठगी

बताया जा रहा है कि यह समस्या वेबसाइट में आ रही है. जबकि कुछ लोगों ने मोबाइल App में भी आ रही समस्याओं के बारे में बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ यूजर्स ने Canva डाउन होने की शिकायत की है। हालांकि कंपनी डाउन होने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस समस्या से यूजर्स को मुक्ति मिलेगी।

Read More : जेल में बंद आदिवासी युवक की संदिग्ध मौत: हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, युवक के गले पर उंगलियों के निशान और 35 जख्म

बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब कैनवा का सर्वर डाउन हुआ है। इससे पहले भी Canva डाउन होने की वजह से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था. उस समय़ करीब 1,000 से ज्यादा यूजर्स ने Canva डाउन होने की शिकायत दर्ज की थी। इस दौरान समस्या को स्वीकार करते हुए, Canva ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स को यह बताने के लिए कहा कि वह कारण की जांच कर रहा है। कंपनी की ओर से कहा गया था, “हम इस पर काम कर रहे हैं। हमें पता है कि कुछ लोगों को Canva तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम चीजों को वापस चालू करने के लिए जितनी जल्दी हो सके काम कर रहे हैं।”


Related Articles