छत्तीसगढ़ के इस जिले में सनसनीखेज वारदात, 10 साल की बच्ची के साथ हैवानित की कोशिश, स्कूल के ही नाबालिग लड़के ने दिया वारदात को अंजाम

छत्तीसगढ़ के इस जिले में सनसनीखेज वारदात, 10 साल की बच्ची के साथ हैवानित की कोशिश, स्कूल के ही नाबालिग लड़के ने दिया वारदात को अंजाम

कोरबाः छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 10 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। यहां सीएसईबी चौकी क्षेत्र में एक 14 वर्षीय अपचारी बालक ने 10 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि दोनो एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। अपचारी बालक ने छात्रा को बहला फुसलाकर उसे सुनसान इलाके में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया।

मामले का खुलासा तब हुआ जब कल स्कूल गई छात्रा की तबियत बिगड़नी शुरू हुई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने पूछताछ की और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने थाने पहुंच FIR दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी अपचारी बालक को पकड़कर उससे पूछताछ कर उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया।

Read More : Raipur Crime: राजधानी रायपुर में एक और मर्डर, बाप बेटे ने मिलकर युवक उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

इस मामले में शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अमानवीय चेहरा सामने आया है। छात्रा का मेडिकल कराने में दौरान 5 घंटे इंतजार करना पड़ा। यहां दो ड्यूटी डॉक्टरो में विवाद हो गया। मेडिकल तब हो सका, जब एसपी सिद्धार्थ तिवारी में अस्पताल में टॉप मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दी और मेडिकल करवाया। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मामले में जांच में आदेश दे दिए है व भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की बात कही है।


Related Articles