बिलासपुर में नवरात्र के दौरान सनसनी, दुर्गा पंडाल के पीछे युवक की धारदार हथियार से हत्या, पुरानी दुश्मनी में हत्या की आशंका

बिलासपुर में नवरात्र के दौरान सनसनी, दुर्गा पंडाल के पीछे युवक की धारदार हथियार से हत्या, पुरानी दुश्मनी में हत्या की आशंका

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से नवरात्रि के पावन पर्व के बीच एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका इलाके में स्थित दुर्गा पंडाल के पीछे मंगलवार रात एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कमलेश सूर्यवंशी (30) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी दिनेश कुमार सूर्यवंशी को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक एक ही मोहल्ले में रहते थे और आपस में पुराने दोस्त थे। हालांकि, बीते कुछ समय से उनके बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए थे और अक्सर झगड़े हुआ करते थे। सोमवार रात करीब 10 बजे दोनों एक साथ पंडाल के पीछे बैठे थे, तभी किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। बहस के दौरान दिनेश ने पास में रखे धारदार हथियार से कमलेश के गले पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से कमलेश मौके पर ही खून से लथपथ गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही कमलेश ने दम तोड़ दिया।

Read More : RSS की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण, कल शताब्दी समारोह में शामिल होंगे PM मोदी

बताया जा रहा है कि दिनेश सनकी स्वभाव का है और कमलेश अक्सर उसे परेशान करता था। परिजनों का कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


Related Articles