पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकार कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस “रजत जयंती” के अवसर पर ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, नगर पंचायत एवं जनभागीदारी अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर, प्राचार्य डॉ. नंदा गुरुवारा और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण मढ़रिया मंचासीन रहे और विद्यार्थियों को संबोधित किया।
युवाओं को ऊर्जा और नवाचार का सही उपयोग करने की अपील
प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। युवावस्था जीवन का वह दौर है जब ऊर्जा, उत्साह और नवाचार अपने शिखर पर होते हैं। यदि इन्हें सकारात्मक दिशा दी जाए तो राज्य और राष्ट्र के लिए मजबूत आधार बन सकते हैं। उन्होंने नई शिक्षा नीति (NEP 2020), डिजिटल क्लासरूम, रिसर्च सुविधा, स्टार्टअप इंडिया, स्किल डेवलपमेंट, मेक इन इंडिया, खेलो इंडिया और युवा संसद जैसे कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए छात्रों से इनका लाभ उठाने का आह्वान किया।

आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार पर जोर
भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि मुद्रा योजना और पीएम स्वनिधि योजना जैसी योजनाओं से युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने छात्रों को समझाया कि आज संसाधनों की कोई कमी नहीं है और इस पीढ़ी के पास अपने सपनों को साकार करने के सभी साधन मौजूद हैं।
Read More : रायबरेली में भाजपा ने रोका राहुल गांधी का काफिला, धरने पर बैठे राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह
विद्यार्थी समाज और राष्ट्र की धुरी
नगर पंचायत पाटन एवं जनभागीदारी अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी केवल भविष्य के कर्णधार ही नहीं, बल्कि वर्तमान में भी समाज और राष्ट्र के विकास की धुरी हैं। वे ज्ञान, कौशल और अनुशासन से लैस होकर विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार कर सकते हैं।

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नंदा गुरुवारा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर महाविद्यालय में लगातार आयोजन किए जा रहे हैं। शिक्षा के साथ–साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए NSS और रेडक्रॉस जैसी इकाइयों के माध्यम से भी समय–समय पर कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर केवलचंद देवांगन, सागर सोनी, समीर बंछोर, आदित्य सवर्णी, विजयकांत वर्मा, चिरंजीव देवांगन, प्राध्यापकगण – डॉ. डी.के. भारद्वाज, जागृत देशलहरे, प्रवीण जैन, डॉ. साधना राहटगांवकर सहित अन्य प्राध्यापक और छात्र–छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।