Seema Haider News: सोशल मीडिया पर अपने डांस से लोगों को दीवाना बनाने वाली यूट्यूबर सीमा हैदर ने गुड न्यूज दी है। सीमा हैदर ने भारत में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। हर कोई अपने-अपने तरीके से कमेंट कर रहा है। सीमा हैदर के पहले से 4 बच्चे हैं और उन्हीं के साथ वह पाकिस्तान से भागकर नोएडा आई थीं और यहां उन्होंने सचिन मीणा से शादी कर घर बसा लिया था। लोग उनके वीडियो और उनका डांस दोनों बेहद पसंद करते हैं। अब ऐसे में सीमा हैदर ने बड़ी खबर दी है।
सीमा हैदर ने दिया बच्चे को जन्म
सीमा हैदर ने मंगलवार यानी 18 मार्च की सुबह साढ़े चार बजे ग्रेटर नोएडा के कृष्णा लाइफ लाइन अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है। सोमवार को सीमा हैदर डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थी। इस खबर से उनका पूरा परिवार बेहद खुश हैं। वहीं कुछ समय पहले खुद सीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया था इसमें उन्होंने बताया था कि वह होली के बाद लोगों को गुड न्यूज देने वाली हैं और मंगलवार को उनके घर में बेटी का जन्म हुआ है। सीमा हैदर को जो लोग पसंद करते हैं उनका कहना है कि सीमा हैदर के घर नवरात्रि से पहले मां लक्ष्मी आ गई है। वहीं, कई लोग उन्हें पांचवा बच्चा होने की वजह से ट्रोल भी कर रहे हैं।
सीमा हैदर के फैंस हुए खुश
बता दें, राबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा के साथ पबजी खेलते-खेलते पाकिस्तान की सीमा हैदर को प्यार हो गया था। इसके बाद वह नेपाल के रास्ते अपने पति को छोड़कर भारत आ गई थी और सीमा यहां आने के बाद सीमा ने अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी कर ली थी। अब दोनों ने घर में किलकारी गूंजी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “वाह क्या बात है सचिन भाई तुम तो 5वें बच्चे के पिता बन गए।” दूसरे ने लिखा, “सीमा भाभी के छोटे बच्चे को वेलकम।”