CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को 18 दिसंबर को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। यहां गुरुवार सुबह से चल रही मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान भी कर ली गई है। इलाके में अब भी रुक-रुककर फायरिंग जारी है, जिससे नक्सलियों के और मारे जाने की संभावना जताई जा रही है।
सर्चिंग के दौरान मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बल के जवान नक्सल विरोधी अभियान के तहत जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे। इस दौरान वहां अचानक से माओवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मारे गए नक्सलियों में किस्टाराम एरिया कमेटी से जुड़े 3 माओवादी शामिल हैं। पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग सुकमा एसपी किरण चव्हाण कर रहे हैं।
फिलहाल सुकमा के जंगल में रुक-रुक कर दोनों ओर से फायरिंग जारी है। एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।
मारे गए नक्सलियों की पहचान
- माड़वी जोगा उर्फ मुन्ना उर्फ जगत, एरिया कमेटी मेंबर (एसीएम), किस्टाराम एरिया कमेटी
- सोधी बंदी (एसीएम) किस्टाराम एरिया कमेटी
- नुप्पो बाजनी, एसीएम (महिला), किस्टाराम एरिया कमेटी

