बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दिया नक्सलियों को तगड़ा झटका, विस्फोटक के साथ 4 माओवादियों को पकड़ा

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दिया नक्सलियों को तगड़ा झटका, विस्फोटक के साथ 4 माओवादियों को पकड़ा

Naxalites Arrested: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. DRG और बस्तर फाइटर के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई में 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, जिसमें टिफिन बम, कार्डेक्स, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक वायर शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, उसूर थाना और जांगला थाना क्षेत्र में सर्चिग के दौरान माटवाड़ा, कुपमेटा इलाके में घेराबंदी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से टिफिन बम, कार्डेक्स, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक वायर की बरामदगी हुई है. गिरफ्तार नक्सलियों को बीजापुर जेल भेजा गया है.

बता दें कि केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक पूर्ण रूप से नक्सलमुक्त करने का ऐलान किया है, जिसके बाद माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के अभियान में तेजी देखी जा रही है. नक्सलियों की गिरफ्तारी और सरेंडर में इजाफा देखा जा रहा है.


Related Articles