MP विधानसभा सत्र का दूसरा दिन: टोकरी में सांप लेकर पहुंचे उमंग सिंघार, कहा – युवाओं को डसना बंद करे सरकार

MP विधानसभा सत्र का दूसरा दिन: टोकरी में सांप लेकर पहुंचे उमंग सिंघार, कहा – युवाओं को डसना बंद करे सरकार

मध्य प्रदेश। MP विधानसभा सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। पहले दिन काला नकाब पहनकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार दूसरे दिन टोकरी में सांप लेकर पहुंचे। उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार युवाओं को डसना बंद करे।

उमंग सिंघार ने कहा प्रदर्शन करते हुए कहा –

“बेरोजगार युवाओं को सांप बनकर कब तक डसेगी भाजपा सरकार! विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार न दिए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायकों के साथ सांप हाथ में लेकर भाजपा सरकार का कड़ा विरोध करने पहुंचे हैं।”

“मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है। हजारों सरकारी पद खाली हैं, फिर भी युवा बेरोजगार क्यों हैं? सरकार का वादा था कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन भाजपा सरकार युवाओं के रोजगार पर सांप की तरह कुंडली मार कर बैठी है और हर दिन बेरोजगार युवाओं को डस रही है।”

“प्रदेश का युवा सरकार से सवाल कर रहा है कि MPPSC भर्ती क्यों रोकी गई? क्या युवाओं के साथ वादाखिलाफी कर रही है सरकार? क्या युवाओं के रोजगार देने का वादा सिर्फ धोखा है? युवाओं को डसना बंद करे, हर बेरोजगार के सवालों का जवाब दे भाजपा सरकार!”

मध्य प्रदेश के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत सत्यदेव कटारे ने कहा, “भाजपा का असली चेहरा काले सांप जैसा ही है…वे राज्य के युवाओं के भविष्य को डस रहे हैं और मार रहे हैं। हम यह विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है…इस वजह से मध्य प्रदेश के युवा दूसरी जगहों पर पलायन कर रहे हैं।”


Related Articles