महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, 3 की चली गई जान और 7 गंभीर घायल

महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, 3 की चली गई जान और 7 गंभीर घायल

गोरखपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. जहां तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 श्रद्धालु घायल हुए. जिसमें से 2 की हालत गंभीर है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

बता दें कि नेपाल के रहने वाले 10 श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे. गंगा स्नान करने के बाद घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा भिड़ी. हादसे इतना भयानक था कि 3 श्रद्धालुओं की जान चली गई. वहीं घटना में 7 लोग घायल हुए.

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसा होता देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.


Related Articles