School Time Change in CG : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। इसे देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग को लेकर आदेश जारी किया है। जिसके तहत अब सुबह 7 से 11 बजे तक बच्चों की क्लास लगेगी। इस आदेश से स्कूली बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी।
निजी और सरकारी स्कूलों में लागू होंगे नियम
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश सभी शासकीय और अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के लिए लागू होंगे। बता दें कि इससे पहले प्रदेश के कुछ जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया था। वहीं आज प्रदेशभर के निजी और सरकारी स्कूलों के लिए आदेश जारी हुआ है। जिसमें यह कहा है कि एक ही पाली में लगने वाली समस्त शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सोमवार से शनिवार प्रात: 7:00 बजे से 11:00 तक ही लगेंगी।

परीक्षा होगी दो पालियों
ऐसी शालाएं जहां कक्षाएं दो पालियों में कक्षाएं संचालित होती है, वहां पर प्रथम पाली की कक्षाएं सुबह 7 से 11 तक तथा द्वितीय पाली की कक्षाएं 11 बजे से 3 तक लगा करेंगी। बेतेतरा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने कहा है कि यह आदेश 1 से 30 अप्रैल 2025 तक लागू रहेगी। सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय इस समय सारणी का कड़ाई से पालन करेंगे।
गर्मी दिखा रहा तेवर
प्रदेश में सूर्य की तपिश तेज हो गई है। रायपुर में पारा 41 के करीब पहुंच गया है। इसके अलाव प्रदेश के अन्य जिलों में भी भीषण गर्मी से दोहपर में लू जैसे हालात बन रहे है। गर्मी के चलते नदियों का जल स्तर गिर गया है। दूसरी ओर अब गर्मी का असर अब स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। रायपुर जिला प्रशासन ने लू से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। गर्मी में लू लगने के साथ ही दूसरी जल जनित बीमारियों की संभावना होती है। बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए रायपुर कलेक्टर ने जरुरी दिशा निर्देश जारी किए हैं।