School Time Change: छत्तीसगढ़ में बदल गया स्कूलों का समय, इस दिन नहीं लगेगी सुबह की कक्षाएं, देखें नया टाइम टेबल

School Time Change: छत्तीसगढ़ में बदल गया स्कूलों का समय, इस दिन नहीं लगेगी सुबह की कक्षाएं, देखें नया टाइम टेबल

रायपुर: School Time Change छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकारी स्कूलों के टाइम टेबल में शिक्षा विभाग ने बड़ा बदलाव किया है। संभवतः यह पहली बार है जब शनिवार को लगें वाली सुबह की कक्षाओं को अब सुबह 10 बजे से शुरू किया जाएगा। नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।

School Time Change बताया गया है कि, छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में अब शनिवार को भी कक्षाएं लगाई जाएंगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने नया टाइम टेबल जारी कर दिया है। विभाग ने एक और दो पाली वाले स्कूलों के लिए अलग-अलग टाइम टेबल जारी किया है। एक पाली वाले स्कूल में सुबह 7.30 से 11.30 तक कक्षाएं लगेंगी जबकि दो पाली वाले स्कूल में 7.30 से 4 बजे तक कक्षाओं का संचालन होगा। इस तरह हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल सुबह की पाली में लगेंगे जबकि दोपहर 12 बजे से प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक के स्कूल संचालित होंगे। इस बारें में डीपीआई ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखा है।

शनिवार के लिए स्कूलों का नया टेबल

10:00-10:15: प्रार्थना, राष्ट्रगान, और माहवार थीम पर विचार
10:15-11:05: मातृभाषा, पुस्तकालय, आकलन आधारित उपचारात्मक शिक्षा
11:05-11:55: गणित व उपचारात्मक शिक्षा
11:55-12:05: लघु अवकाश
12:05-12:55: अंग्रेजी व उपचारात्मक शिक्षा
12:55-1:45: पर्यावरण व उपचारात्मक शिक्षा
1:45-2:35: भोजन अवकाश
2:35-3:15: वर्कबुक, रीडिंग-राइटिंग, विषयवार उपचारात्मक शिक्षा
3:15-4:00: शारीरिक शिक्षा, योग, खेल, कला व बागवानी


Related Articles