प्रयागराज। School Closed Latest News 13 से शुरू हुए महाकुंभ का आज 26वां दिन है। अबतक लगभग 40 करोड़ लोग संगम में डूबकी लगा चुके हैं। आज गुजरात सीएम भूपेंद्र भाई पटेल डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। हीं, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह और झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास प्रयागराज पहुंचे, जिसके चलते 7 से 12 फरवरी तक 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
7 से 12 फरवरी तक 8वीं तक बंद रहेंगे स्कूल
School Closed Latest News दरअसल, महाकुंभ की भीड़ के चलते प्रयागराज में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों को 7 से 12 फरवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है। कक्षाएं ऑनलाइन मोड में चलेंगी। लेकिन, शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। यह आदेश ग्रामीण और नगर क्षेत्र के सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए जारी किया गया है। स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन चलाने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA)प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से जारी किया गया है। यह आदेश परिषदीय, राजकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त अंग्रेजी और हिंदी मीडियम स्कूलों में लागू होगा।
महाकुंभ में अबतक 40 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
बता दें कि अभी तक महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर चुके हैं। वहीं, आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना है। इसको देखते हुए प्रशासन अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहा है।