नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को इस सीजन की सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 423 पहुंच गया, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। कक्षा 5 तक के लिए हाइब्रिड मोड में क्लास चलाने के आदेश जारी किए गए हैं। नई व्यवस्था के तहत स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे फिजिकल और ऑनलाइन दोनों मोड में पढ़ाई करवाएं। पेरेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं या घर से ऑनलाइन क्लास करवा सकते हैं।
GRAP का तीसरा चरण लागू
बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण (Stage-III) लागू कर दिया है। इसके तहत सड़क, रेलवे और एयरपोर्ट जैसी आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर सभी निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। साथ ही, एजेंसियों को सड़कों की मशीनों से सफाई करने और पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि धूल और धुएं का स्तर कम हो सके।
कई राज्यों में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड
उधर, उत्तर भारत के मौसम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में ठंड का असर तेज़ हो गया है। दोनों राज्यों के 13 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। राजस्थान के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री, जबकि नागौर में 6.9 डिग्री रहा। वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तापमान 8.8 डिग्री पहुंच गया, जो हिमाचल प्रदेश के शिमला के बराबर है।
