रायपुर: नगर निगम रायपुर जोन 09 के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड, सत्यम नगर कचना में पीएम आवास योजना के लाभार्थी कई महीनों से पीने के पानी और स्वच्छता की समस्याओं से जूझ रहे हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार वार्ड के ब्लॉक 19 से 30 तक लगभग 40 से 50 परिवारों को पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।
स्थानीय लोग बता रहे हैं कि वर्तमान में केवल दो बोर उपलब्ध हैं और गर्मियों के आगमन के साथ पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है। इसके कारण निवासी परेशान हैं, कई परिवारों ने मकान छोड़ने की योजना बनाई है और कभी-कभी पानी को लेकर विवाद भी हो रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर सभी प्रभावित परिवारों ने आज नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी से मिलकर अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि वार्ड में न केवल पीने का पानी पर्याप्त नहीं है, बल्कि कचरा न उठना और स्ट्रीट लाइट की कमी भी गंभीर समस्या बन चुकी है।
नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जोन 09 के कमिश्नर अंशुल शर्मा को फोन पर निर्देश दिए कि सभी परिवारों की पानी, स्वच्छता और स्ट्रीट लाइट से जुड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए ताकि आने वाली गर्मी में लोगों को परेशानी न हो।
इस मौके पर कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिक श्रीनिवास राव, दुर्गा वर्मा, अमन साहू, सोनू साहू, रेवती साहू, कुंती, मीनाक्षी, उत्तरा, सुनीता हिलायमती और डिगेश्वरी सहित अन्य निवासी उपस्थित रहे। वार्ड पार्षद शेख मुशीर ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
Read More : छत्तीसगढ़ में SIR पर कांग्रेस का हमला, 27 लाख नाम कटने का दावा, निर्वाचन आयोग से की समय बढ़ाने की मांग

