शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र स्थित संग्राम कॉलोनी में एक सूखे कुएं से ढाई माह के मासूम के रोने की आवाज सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही कोलगवां पुलिस, फायर ब्रिगेड और हंड्रेड डायल वाहन मौके पर पहुंचे। बच्चे को सकुशल बाहर निकालकर जिला अस्पताल के गहन शिशु चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती कराया।
कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि इंडियन बैंक के पास स्थित एक कुएं से बच्चे के रोने की आवाज आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तत्परता दिखाते हुए पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है।
विक्षिप्त महिला ने जताया बच्चा होने का दावा
रेस्क्यू के कुछ देर बाद एक विक्षिप्त महिला जिला अस्पताल पहुंची। वह बस स्टैंड क्षेत्र में रहती है। उसने दावा किया कि वह बच्चा उसका है। महिला का कहना था कि कोई उसके बच्चे को छीनकर कुएं में फेंक गया। हालांकि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अभी तक बच्चे के माता-पिता की पुष्टि नहीं हो सकी है।