Satish Shah Death: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडी एक्टर सतीश शाह ने दुनिया से अलविदा कह दिया है। शनिवार को सतीश शाह ने 74 साल की उम्र में मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली, आ रही जानकारी के मुताबिक, सतीश शाह लंबी बीमारी से जूझ रहे थे और किडनी फेलियर के कारण उनका देहांत हो गया। मशहूर प्रोड्यूसर और IFTDA के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने बंसल न्यूज से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है।
IFTDA के प्रेसिडेंट अशोक पंडित जानकारी देकर मीडिया को बताया कि सतीश साह का निधन किडनी फेलियर के चलते इस दुनिया को अलविदा कहा है उन्हें दादर शिवाजी पार्क के हिंदुजा अस्पताल के ज़ाया गया। वही उनका निधन हो गया। ये इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा लॉस है। सतीश शाह ने अपने करियर की शुरूआत (साराभाई बनाम साराभाई, ये जो है जिंदगी जैसे शो और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, जुड़वा, हीरो नंबर 1, हम साथ साथ हैं, कल हो ना हो) आदि जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिष्ठित भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले, सतीश शाह का निधन न केवल उद्योग के लिए बल्कि उनके विशाल प्रशंसक के लिए भी एक बड़ा झटका है।
Read More : तीसरे वनडे में रोहित शर्मा का शतक, बनाए कई नए रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीता मैच
जाने भी दो यारों से मिली पहचान
चार दशक से भी ज़्यादा लंबे करियर में, सतीश शाह फ़िल्मों और टेलीविज़न दोनों में अपनी यादगार भूमिकाओं के ज़रिए घर-घर में मशहूर हो गए। 1983 में आई व्यंग्य फ़िल्म ‘जाने भी दो यारो’ में अपने अभिनय के लिए उन्हें एक ख़ास पहचान मिली, जहाँ उन्होंने बेजोड़ कुशलता से कई किरदार निभाए।
उनकी फिल्मोग्राफी में ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी लोकप्रिय हिट फिल्में भी शामिल हैं, जो सभी शैलियों में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाती हैं। टेलीविजन पर, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई का शाह का किरदार भारतीय टीवी इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित हास्य भूमिकाओं में से एक है। उन्होंने 1984 के लोकप्रिय सिटकॉम ‘ये जो है जिंदगी’ में भी अभिनय किया, जो अपने युग का एक निर्णायक शो बन गया।
