सारा अली के साथ रिश्ते में हैं अर्जुन बाजवा! रिलेशनशिप की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

सारा अली के साथ रिश्ते में हैं अर्जुन बाजवा! रिलेशनशिप की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली: एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम डेटिंग रूमर्स को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहता है। कभी उनका नाम कार्तिक आर्यन से जुड़ा तो कभी बेस्ट फ्रेंड जहान हांडा को डेट करने के लिए सारा लाइमलाइट में रहीं। अब फिल्मी गलियारों में ऐसी चर्चा हो रही है कि सारा एक एक्टर को डेट कर रही हैं, जिनके साथ वह केदारनाथ मंदिर भी गई थीं।

Read More: पिंक ब्रा.. नीली आंखें.. देसी गर्ल ने कैमरे के सामने दिखाई सेक्सी अदाएं, वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

सारा अली खान अक्सर केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए जाया करती हैं। हालांकि, पिछले साल अक्टूबर महीने में उन्हें एक बॉलीवुड एक्टर के साथ स्पॉट किया गया था। ये अभिनेता हैं अर्जुन प्रताप बाजवा । अर्जुन और सारा को साथ केदारनाथ के दर्शन करता देख चारों ओर उनके डेटिंग के कयास लगाए जाने लगे। अब आखिरकार अर्जुन ने सारा को डेट करने की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है।

Read More : आईपीएल 2025 के 10 कैप्टन! RCB, KKR और DC की कप्तानी पर सस्पेंस बरकरार

सारा को डेट कर रहे अर्जुन?
वरिंदर चावला को दिए इंटरव्यू में अर्जुन बाजवा ने लेटेस्ट रूमर्स को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपने प्रोफेशनल करियर पर लेटेस्ट गॉसिप को हावी नहीं होने देते हैं। अर्जुन बाजवा ने सारा के साथ अपने डेटिंग रूमर्स को बकवास बताते हुए कहा, “लोग जो लिखना चाहते हैं, वे लिखेंगे। यह उनका काम है। वे अपना काम कर रहे हैं। मैं सिर्फ अपने ऊपर ध्यान दे रहा हूं और क्या करना है, उस पर ध्यान दे रहा हूं। यह मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं करता है।”


Related Articles