Sanatan Maha Kumbh: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले – मेरा है सपना भगवा-ए-हिंद, मेरे धर्म पर हमला हुआ तो…

Sanatan Maha Kumbh: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले – मेरा है सपना भगवा-ए-हिंद, मेरे धर्म पर हमला हुआ तो…

Sanatan Maha Kumbh : बिहार। राजधानी पटना में रविवार को सनातन महाकुम्भ का आयोजन हुआ। इस महाकुम्भ में जगतगुरु रामभद्राचार्य और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री समेत देश भर से साधु – संत पहुंचे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन महाकुम्भ में कहा कि, ‘मेरा सपना भगवा-ए-हिंद है। मेरे धर्म पर हमला हुआ तो…मैं जवाब दूंगा।’ उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

सनातन महाकुंभ को संबोधित करते हुए बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने कहा, “मेरा एक ही सपना है भगवा-ए-हिंद। अगर मेरे धर्म पर हमला हुआ तो मैं जवाब दूंगा, क्योंकि मैं हिंदू हूं और सिर्फ हिंदुत्व की बात करता हूं। मुझे किसी भी धर्म से दिक्कत नहीं है, चाहे वह मुस्लिम हो या ईसाई, लेकिन हमें उन हिंदुओं से दिक्कत है जो हमें जाति के नाम पर बांटते हैं… जो लोग सोचते हैं कि मैं किसी पार्टी या चुनाव के लिए यहां आया हूं, उनके लिए मैं विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में पद यात्रा करूंगा। लेकिन, मैं हर उस पार्टी से जुड़ा हूं जिसमें हिंदू हैं।”

“सनातन का अर्थ है जिसका न आदि है न अंत, जो सदा था, सदा है और सदा रहेगा। उन्होंने कहा कि, आज लोग पूछते हैं सनातन क्या है, तो जवाब है ये कोई पंथ नहीं, कोई मत नहीं, ये भारत की आत्मा है। हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच उन्होंने धर्म और संस्कृति के मूल स्वरूप को सरल भाषा में समझाया। बागेश्वर महाराज ने कहा- अब देश जाग रहा है, सनातन का मतलब अब सिर्फ किताबों में नहीं रहेगा, जन-जन के हृदय में उतरेगा।”

“हम बिहार का कर्ज जीवन भर नहीं भुला सकते हैं क्योंकि पूरे विश्व में 12 लाख लोगों ने यदि एक साथ बैठकर कहीं कथा सुनी थी तो वह बिहार का तरेत पाली मठ है। हम बिहार की भूमि को बारंबार प्रणाम करते हैं। बिहार ने ज्ञान और नीति दी… हम यहां राजनीति के लिए नहीं बल्कि रामनीति के लिए आए हैं।”


Related Articles