Sikandar Movie Review: थियेटर में रिलीज हुई सलमान – रश्मिका की सिकंदर, लोगों ने भाईजान की जमकर तारीफ़

Sikandar Movie Review: थियेटर में रिलीज हुई सलमान – रश्मिका की सिकंदर, लोगों ने भाईजान की जमकर तारीफ़

सलमान खान और रश्मिका मंधाना की नई फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रविवार को इसका फर्स्ट शो देखने के लिए थियेटर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पहले दिन – पहले शो देखने के बाद लोगों ने दिल से फिल्म की तारीफ की। किसी ने कहा कि पैसा वसूल, सीटी बजाने लायक तो किसी ने कहा कि परफेक्ट सलमान खान फिल्म।

सिकंदर फिल्म रिव्यू

एक फैंस ने एक्स में पोस्ट कर लिखा- #सिकंदर फिल्म में मेगास्टार #सलमानखान की एंट्री सीन पर भीड़ पागल हो गई। थिएटर स्टेडियम में तब्दील हो गया..

वहीं, एक फैंस ने कहा फिल्म ओसाम थी, सलमान सर की एक्टिंग भी बढ़िया और और रश्मिका मैम तो है हीं अच्छी…

एक फैंस ने फिल्म को निराशाजनक बताया उसने ट्वीट कर लिखा- “पहला भाग बहुत धीमा है, कहानी के हिसाब से पटकथा ठीक से नहीं लिखी गई है। सलमान खान की मौजूदगी सिर्फ़ एक्शन सीन में अच्छी है, भावनात्मक दृश्य बहुत खराब हैं। कुल मिलाकर फ़िल्म निराशाजनक है, हमारे लिए बहुत बुरा है।”

फिल्म की स्टारकास्ट

बात करें सिकंदर फिल्म की तो इसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है। इसमें सलमान खान के साथ पहली बार रश्मिका मंधाना नज़र आई। इनके अलावा शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन, काजल अग्रवाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

पहले ही हो गई इतने करोड़ की कमाई

मीडिया रिपोर्ट की माने तो सिकंदर फिल्म ने एडवांस बुकिंग के दौरान ही एक लाख से ज्यादा टिकट बेच दी। इस तरह स्क्रीन पर आने से पहले ही 8.81 करोड़ रुपये की कमाई हो गई है।


Related Articles