बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के एक बयान पर पाकिस्तान में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है। यह कार्रवाई सऊदी अरब में उनके द्वारा बलूचिस्तान पर की गई एक टिप्पणी के बाद हुई है।
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, सलमान खान का नाम ‘एंटी-टेररिज्म एक्ट’ के तहत फोर्थ शेड्यूल (Fourth Schedule) में शामिल कर लिया गया है। इस सूची में शामिल होने के बाद अब उनके खिलाफ पाकिस्तान में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
सऊदी अरब में दिया था बयान
यह पूरा मामला सऊदी अरब में आयोजित एक शो से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के दौरान सलमान खान ने बलूचिस्तान का जिक्र पाकिस्तान से एक अलग हिस्से के तौर पर किया था। उनका यही बयान पाकिस्तान सरकार को नागवार गुजरा, जिसके बाद यह सख्त कदम उठाया गया।
आतंकवाद विरोधी कानून के तहत कार्रवाई
पाकिस्तान के गृह विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस सूची में शामिल होने के बाद सलमान खान को अब आतंकवाद विरोधी कानून के तहत एक आतंकवादी माना जाएगा। सरकार के इस फैसले ने दोनों देशों में एक नई बहस छेड़ दी है।
