Sale of beef pickle in Raipur : राजधानी रायपुर में गौ मांस के आचार की बिक्री, गौ सेवकों ने किया मामले का खुलासा

Sale of beef pickle in Raipur : राजधानी रायपुर में गौ मांस के आचार की बिक्री, गौ सेवकों ने किया मामले का खुलासा

Sale of beef pickle in Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौ मांस के आचार की बिक्री का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह खुलासा गौ सेवकों ने किया, जिन्होंने तेलीबांधा तालाब के पास स्थित एक दुकान में ‘बीफ़ करी’ के नाम पर डब्बा बंद गौ मांस बेचे जाने की सूचना दी। इस घटना के सामने आते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रिय हो गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि रायपुर के तेलीबांधा तालाब के पास ‘नॉर्थ ईस्ट फूड कार्ट’ नामक दुकान में यह मांस बेचा जा रहा था। गौ सेवकों ने जब इस दुकान की जांच की, तो वहां ‘बीफ़ करी’ के डिब्बे पाए गए, जिसमें कथित रूप से गौ मांस का आचार बेचा जा रहा था। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई।गौ सेवकों की शिकायत के बाद रायपुर पुलिस और प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। अधिकारियों का कहना है कि दुकानदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और अगर दुकान से गौ मांस की बिक्री की पुष्टि होती है, तो सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।


Related Articles