सागरः सोशल मीडिया के दौर में आपका कुछ भी छिपाना संभव नहीं है. फिर वो चाहे किसी ने चोरी-चुपके मिलना हो या प्रेमी के साथ लंच डेट सोशल मीडिया पर लोगों के वीडियो वायरल हो ही जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के सागर जिले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक और युवती खुलेआम अश्लील हरकत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो चकराघाट का है और दो से तीन दिन पुराना है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सागर के चकरघाट में एक युवक और युवती एक साथ बैठें हुए और अश्लील हरकत कर रहे हैं। दोनों को दुनियादारी से कोई मतलब है वो तो बस प्यार में डूबे हुए नजर आए। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के पास एक अन्य युवक भी वहीं बैठा है, लेकिन वह दोनों को कुछ नहीं कह रहा है। दोनों के इस हरकत के बाद अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। हालांकि IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सागर का प्रमुख धार्मिक स्थल है चकराघाट
बता दें कि चकराघाट सागर का प्रमुख धार्मिक स्थल है। चकराघाट के प्रमुख मंदिरों में रामेश्वर मंदिर, राधावल्लभ लाल जी मंदिर, गंगा मंदिर, हनुमान मंदिर आदि शामिल हैं। संक्रांति पर मंदिर परिसर में मेला भरता है। यहां निहाल शाह के वंशज ऊदनशाह द्वारा परकोटा और किले का निर्माण कराया गया। जबकि पेशवा के एक अधिकारी गोविंदराव पंडित ने 1735 में विशाल तालाब के किनारे चकराघाट को विकसित किया था।
इको पार्क भी बना अश्लीलता का अड्डा
बता दें कि सागर शहर का इको पार्क भी अश्लीलता का अड्डा बनता जा रहा है। ईको पार्क में कभी हरियाली और मनोरंजन के लिए लोग जाते थे, लेकिन अब वहां सिर्फ और सिर्फ अश्लीलता का माहौल साफ दिखाई देता है। पार्क के झूले टूट चुके हैं। सड़कें जर्जर हैं और चारों ओर गंदगी फैली हुई है। हालत ये है कि अब यहां स्कूल और कॉलेज की यूनिफॉर्म में युवक-युवती खुलेआम अश्लील हरकतों में लिप्त नजर आते हैं। लोग यहां अपने बच्चों को घुमाने नहीं ला सकते। जगह-जगह कपल्स बैठे रहते हैं, जो हरकतें करते हैं, वो शर्मनाक हैं।