सागर: Sagar News: बीते दिनों सागर की जिले के खुरई विधानसभा के शहरी थाना क्षेत्र के टीहर गांव में हुए बहुचर्चित सामूहिक आत्महत्या मामले में आज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि पत्नी और बचपन के दोस्त के बीच अवैध संबंधों के चलते मनोहर ने अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मनोहर की पत्नी द्रोपदी लोधी और उसके प्रेमी पर मामला कायम कर उन्हें न्यायालय भेजा था, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक मनोहर लोधी की पत्नी द्रोपदी लोधी और मनोहर के बचपन के दोस्त सुरेन्द्र लोधी के बीच लंबे समय से अवैध संबंध था। कई बार द्रोपदी के बच्चों और सास ने उसे सुरेन्द्र के साथ आपत्तिजनक हालत में भी पकड़ा था। लेकिन पकड़े जाने के बाद भी द्रोपदी इनसे डरने और पछतावा करने के बजाय, उल्टा घर वालों को ही झूठे केसों में फंसाने की धमकी देती थी। पत्नी की बेवफाई और दोस्त से मिले धोखे से होने वाली बदनामी के डर से पूरे 45 वर्षीय मनोहर लोधी ने अपनी 70 वर्षीय मां फूलरानी लोधी, 18 वर्षीय बेटी शिवानी लोधी और 16 वर्षीय बेटे अनिकेत लोधी के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी।
Sagar News: बता दें कि यह घटना सागर समेत पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी थी। आज खुरई पुलिस ने इस मामले में मृतक मनोहर की पत्नी और उसके प्रेमी सुरेन्द्र लोधी को दोषी मानते हुए उन पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया और गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।