महाकुंभ नहाकर लौट रहा था ‘साधु’, रास्ते में मिल गई पुलिस, पूछा – कौन हैं आप? नाम सुनते ही भागने लगे अफसर, फिर…


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (देहात) की पुलिस ने फिल्मी अंदाज में एक ‘साधु’ को कैमूर से गिरफ्तार किया है. उस पर एक लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी है. आरोपी पेशे से टीचर है. घटना के बाद से भोपाल से भागकर बिहार आ गया था. बिहार में साधु का भेष धारण करके पूरे परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ चला गया. पुलिस ने भी साधु का वेश अपनाया और कुंभ में उसकी तलाश की. आखिरकार आरोपी को पकड़ने में सफल रही. आरोपी की पहचान नीतेश कुमार दुबे के रूप में हुई.

भोपाल के सूखीसेवनिया थाना इलाके में 25 जनवरी को स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ के बाद 26 जनवरी को छात्रा की मौत की खबर जैसे ही आरोपी को मिली तो तो वह बिहार भाग गया. आरोपी कैमूर के अलीपुर का रहने वाला था. उसने मोबाइल भी फोन बंद कर लिया. फिर एक दिन बाद पूरे परिवार के साथ महाकुंभ चला गया. वहां उसने जैसे ही फोन चालू किया तो पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 31 जनवरी को केस दर्ज कर तलाश शुरू की.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए देहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने टीम का गठन किया. आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया. पुलिस उसके गांव पहुंची. वहां पता चला कि आरोपी महाकुंभ मेला में चला गया है. पुलिस भी साधु का भेष रखकर महाकुंभ पहुंच गई. एक सप्ताह तक पुलिस ने महाकुंभ में उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. भीड़ का फायदा उठाकर नीतेश कुमार दुबे महाकुंभ में सफल रहा. माघ पूर्णिमा पर स्नान के बाद आरोपी कुंभ क्षेत्र छोड़कर घर निकल गया. पुलिस को जैसे ही इसकी खबर मिली, तो उसका पीछा शुरू किया और दबोच लिया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

सूखीसेवनिया के एक निजी स्कूल में आरोपी अंग्रेजी पढ़ाता था. 25 जनवरी को नितीश दुबे ने छुट्टी के दौरान 11वीं की छात्रा को क्लास में छेड़छाड़ की थी. इससे दुखी होकर छात्रा ने जिंदगी से नाता तोड़ लिया था. 26 जनवरी को अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. छात्रा ने अपने पिता को छेड़छाड़ की पूरी घटना बताई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बाद में पीड़ित पिता कलेक्ट्रेट आफिस न्याय की गुहार लगाता हुआ पहुंचा, मामला सामने आया और 31 जनवरी को केस दर्ज हुआ.


Related Articles